सौम्या गुप्ता बनी मिस इंडिया ग्लैम 2024 और पूजा गिदवानी को मिला मिसेज इंडिया ग्लैम 2024 का टाइटल 

0
463

जयपुर। रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता स्पा एंड रिसोर्ट जयपुर के सहयोग से आयोजित किए गए नेशनल ब्यूटी पैजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 5 का ग्रांड फिनाले जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित अनंता रिसॉर्ट में संपन्न हुआ। नववर्ष 2024 का स्वागत करते हुए सजाई गई मनमोहक शाम में मॉडल सौम्या गुप्ता ने अन्य प्रतिभागियों से आगे निकलते हुए मिस इंडिया ग्लैम 2024 का खिताब जीता, वहीं पूजा गिदवानी ने मिसेज इंडिया ग्लैम का टाइटल अपने नाम कर अपनी प्रतिभा दर्शाई। इस दौरान ऐश्वर्या साध को मिस इंडिया ग्लैम 2024 की फर्स्ट रनर अप, पायल दरयानी को मिस इंडिया ग्लैम 2024 सैकंड रनर, आकांक्षा शेखावत को थर्ड रनर अप एवं शिवानी परमार को फोर्थ रनर अप घोषित किया गया।

इसके अलावा सिद्धि शर्मा को मिसेज इंडिया ग्लैम 2024 की फर्स्ट रनर अप, माया शर्मा को सैकंड रनर अप, शालिनी पारीक को थर्ड रनर अप एवं अर्चना चांद को फोर्थ रनर अप घोषित किया गया। समारोह में ख्वाहिश सैनी को मिस इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल 2024, सुष्मिता पुरी को मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान और प्रीति सचदेवा को मिसेज इंडिया ग्लैम राजस्थान 2024 के टाइटल से नवाजा गया। साथ ही मॉडल अनुजा, तन्वी, आर्शी, शीतल और शिवांगी को इंडिया ग्लैम राइजिंग स्टार का खिताब मिला। इनके अलावा साक्षी कश्यप को मिस इंडिया ग्लैम कॉन्फिडेंट, अंशिता राजावत को बेस्ट रैंप वॉक, सौभाग्या सिंह को फैशन आइकॉन, निकिता राठौड़ को विवाशियस, दिव्या शर्मा को टैलेंटेड, सौम्या शर्मा को रेडियंट स्माइल, रेवा शर्मा को मैग्नीमस, खुशबू को इंटेलिजेंट, प्रियांशी सिसोदिया को गुडनेस अंबेसेडर, उर्वशी पूनिया को ब्यूटीफुल आईज और तनीषा अग्रवाल को बेस्ट पर्सनेलिटी के सब टाइटल्स प्रदान किए गए।

सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि रविसूर्या ग्रुप के चेयरमैन रवींद्र प्रताप सिंह, मिस इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक व ज्योति टांक, सीईओ कीर्ति टांक, वरिष्ठ कानूनविद डॉ. एच सी गणेशिया, समाजसेवी सुशीला परिहार, अनंता रिसॉर्ट के रेवेन्यू डायरेक्टर गौरव मुदगल, जीएम राहुल, एसकेजे ज्वैलर्स के डायरेक्टर संजय जोशी, मंदाकिनी साड़ीज के डायरेक्टर किशन जोगानी, मंदाकिनी साड़ीज के डायरेक्टर प्रशांत पोद्दार, स्टाइलिंग एक्सपर्ट कमल मक्कड़ एवं भावना मक्कड़, बोधि ट्री लेबल की फैशन डिजाइनर शुभा गुप्ता, डॉ. मनप्रीत तनेजा आदि गणमान्यजनों ने क्राउन और शैश पहनाए और पांच लाख के कैश प्राइज, ट्राफी, गिफ्ट हैंपर्स आदि भेंट कर सम्मानित किया। 

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक के अनुसार ग्रांड फिनाले शो में रंग बिरंगी लाइटों की रोशनी और हाई वोल्टेज म्यूजिक की धुनों के बीच 4 फैशन सिक्वेंस हुई, जिनमें सबसे पहले मॉडल्स ने रैंप पर कैटवॉक कर फैशन लेबल बोधि ट्री की फैशन डिजाइनर शुभा गुप्ता का वेस्टर्न वियर और इसके बाद मंदाकिनी साड़ीज का ब्राइडल कलेक्शन शोकेस किया। मॉडल्स की खूबसूरती में एसकेजे ज्वैलर्स के लाइटवेट और ब्राइडल कलेक्शन ने चार चांद लगाए। कोरियोग्राफर राहुल शर्मा के निर्देशन में हुए इस ब्यूटी पेजेंट में सभी फाइनलिस्ट ने कड़ी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को इस कदर प्रदर्शित किया कि ज्यूरी मेंबर्स के लिए भी विनर चुनने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

मॉडल्स की खूबसूरती के साथ ही स्टाइल, कैटवॉक, सेल्फ प्रेजेंटेशन, बॉडी लैंग्वेज, माइंड ऑफ प्रेजेंस आदि की परख कर ज्यूरी ने विजेताओं के नामों को घोषणा की। आयोजन के मुख्य सहयोगियों में अनंता रिसोर्ट जयपुर, एसकेजे ज्वैलर्स, मन्दाकनी साड़ीज, सोनी फ़ैशन स्टूडियो, सालो प्रोडक्शन, रामाज् कुर्तीज, एसजीएम आउटडोर, इंडो एडवरटाइज़िंग, रोसाडो लग्ज़री लाउंज, बोधि ट्री, विनिंग वेगा वेलनेस सेन्टर, वीनस फ़िल्म इंडिया, वैश्वी मल्टीवेंचर्स, ए इन्फिनिटी टेकओवर एवं आरके इवेंट्स शामिल रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here