September 16, 2024, 3:23 pm
spot_imgspot_img

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन :नववर्ष की पार्टी मनाने जैसलमेर पहुंचे सरकार गैंग के सरगना सहित चार बदमाशों को पकड़ा

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने नव वर्ष पर जैसलमेर के सम थाना इलाके में पार्टी मनाने पहुंचे मारवाड़ क्षेत्र में सक्रिय सरकार गैंग के सरगना समेत चार बदमाशों को पकड़ लिया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ के गठन के उपरांत लगातार गैंगस्टर,हार्डकोर बदमाशों एवं इनामी अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में टीम  को सूचना मिली कि सरकार गैंग के कुछ बदमाश नव वर्ष पर पार्टी करने जैसलमेर जा रहे हैं। इनके पास हथियार भी हो सकते हैं।

इस सूचना पर एक टीम को जैसलमेर रवाना किया गया। टीम ने सूचना को विकसित कर उस स्थान का पता लगाया जहां सरकार गैंग के बदमाश पार्टी कर रहे थे। सूचना की पुष्टि के बाद दबिश देकर पार्टी कर रहे बदमाश राकेश गोदारा (28) व सुनील गोदारा (25) निवासी धोद जिला सीकर तथा राजेंद्र भाटी (26) व आदित्य उर्फ मोनू (27) निवासी बनवासा थाना खुनखुना जिला नागौर को दबोच लिया।

राकेश गोदारा इस गिरोह का सरगना है। जो सीकर व नागौर जिले में वांटेड है। इस कार्रवाई में एजीटीएफ के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश कुमार की विशेष भूमिका, हेड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, शंकर दयाल व कांस्टेबल सोहन देव का तकनीकी सहयोग रखा, वही टीम का कुशल नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष सिंह द्वारा किया गया।

गौरतलब है कि  सरकार गैंग मारवाड़ क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय है। नागौर और जोधपुर जिलों में अधिकतर घटनाओं को अंजाम देती हैं। इस गैंग के खिलाफ लूट, हत्या का प्रयास, चोरी, मारपीट, धोखाधड़ी के कई प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles