पचास लाख रुपए के जेवरात सहित नकदी लेकर भागे नौकर पति-पत्नी गिरफ्तार

0
343
Servant couple who fled with cash and jewellery worth Rs 50 lakh arrested
Servant couple who fled with cash and jewellery worth Rs 50 lakh arrested

जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर से पचास लाख रुपए जेवरात सहित नकदी लेकर भागे नौकर पति-पत्नी को बिहार के मधुबनी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी किए गए सोने, चांदी, हीरे के गहने और नगदी भी जब्त की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम)अमित कुमार ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर से पचास लाख रुपए जेवरात सहित नकदी लेकर भागे नौकर दिनेश कुमार (22) निवासी धनौजा मधुबनी (बिहार) और उसकी पत्नी चुन्नी उर्फ आरती को बिहार के मधुबनी उनके गांव से पकडा है। साथ ही चोरी का माल सोने के विभिन्न गहने हीरे जवाहरात, जिसकी कीमत करीब पचास लाख रुपए है। 2 लाख 60 हजार 400 रूपए नगद और दो विदेशी मुद्रा बरामद की है।

इस संबंध में पीड़ित राजेन्द्र बाकलीवाल ने थाने में 16 मई को मामला दर्ज करवाया था कि उनके घर पर काम करने वाले दो नौकर जेवरात लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करते लोकेशन के आधार पर आरोपियों को उनके गांव से गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here