जयपुर । चित्रकूट थाना इलाके में बदमाश सूने मकान का ताला तोड कर एक घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी चोरी कर ले गया। बताया जा रहा है कि वारदात के समय परिवार शहर से बाहर गया था और वापस घर लौटने पर वारदात पता चलने पर थाने में मामला दर्ज करवाया गया।
जांच अधिकारी एएसआई भंवर सिंह ने बताया कि चोरी की वारदात चित्रकूट के संजय नगर निवासी गगन गढ़वाल के घर हुई। जो 21 मई को वह परिवार सहित जयपुर से बाहर किसी काम से गए थे। पीछे से बदमाशों ने चोरी की मेन गेट का लॉक तोड़कर बदमाश घर के अंदर घुसे और अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने की अंगूठी, टॉप्स, जंतर, चांदी के 13 सिक्के व 1.50 लाख रुपए चोरी कर ले गए।
वापस लौटने पर लाखों रुपए के गहने-कैश चोरी होने का पता चला। चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर रही है।