श्री चिंताहरण काले हनुमान मंदिर में सजा श्याम दरबार

0
126

जयपुर। प्रजापति विहार पटेल मार्ग के सामने न्यू सांगानेर रोड स्थित मंदिर श्री चिंताहरण काले हनुमान जी मंदिर मे चल रहे सप्त दिवसीय एकादश कुंडात्मक श्री हनुमत महायज्ञ के तहत म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था की ओर से श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया।

संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया की महामंडलेश्वर मनोहर दास जी महाराज के सानिध्य में बाबा श्याम और हनुमान जी का अलौकिक दरबार सजाकर छप्पन भोग की झांकी सजाई ।अखंड ज्योत प्रज्वलित कर भजन संध्या का शुभारंभ हुआ।भजन गायक गोपाल सैन , शुभम शर्मा, सरोज धाकड़, आदित्य छिपा ने बाबा श्याम की एक से एक रचना सुनाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया भजन संध्या में भक्तों के द्वारा इत्र वर्षा पुष्प वर्षा की गई।

महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज ने संत महंतों भजन गायको का माला दुपट्टा प्रसाद देकर सम्मान किया। भजन संध्या के उपरांत भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की । 12 अप्रैल हनुमान जयंती पर संत महंतों के सानिध्य में महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here