जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत मानसरोवर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर सत्यनारायण उर्फ सत्तू को गिरफ्तार किया है और साथ ही उसके पास से 19 ग्राम 72 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और बिक्री की राशि 4 हजार 420 रुपये सहित परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने मानसरोवर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर सत्यनारायण उर्फ सत्तू निवासी निवासी पचवारा जिला टोंक हाल गजसिंहपुरा श्याम नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 19 ग्राम 72 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और बिक्री की राशि 4 हजार 420 रुपये सहित परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया है।
आरोपित सत्यनारायण उर्फ सत्तु का भाई जीतराम भी मादक पदार्थ स्मैक का धंधा करता है जिसके विरूद्व पूर्व में तीन प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज है। आरोपित से यह मादक पदार्थ स्मैक सत्यवीर चौधरी निवासी टिकरिया टोल प्लाजा बगरू से खरीद कर लाया था। आरोपित यह मादक पदार्थ स्मैक कोचिंग संस्थानों के आस पास बेचता है। आरोपित से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।




















