एसओजी ने 14 ट्रेनी एसआई को कोर्ट में किया पेश

0
176

जयपुर। एसआई भर्ती परीक्षा -2021 में पेपर लीक करने और डमी कैंडिटेड बैठकार परीक्षा पार करने वाले 14 ट्रेनी एसआई को एसओजी ने कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायालय ने सभी आरोपियो को एक दिन के रिमांड पर एसओजी को सौप दिया।

गौरतलब है कि 12 मार्च को भी इन 14 आरोपियों को एसओजी ने न्यायालय में पेश किया था। जहां पर वकीलों ने ट्रेनी आरोपियों से हाथापाई की थी। न्यायालय ने पूर्व में भी सभी आरोपियो को 6-6 दिन के रिमांड पर एसओजी को सौपा था।

एसओजी सभी 14 एसआई के दस्तावेज आरपीएससी से ले लिए है और उनकी एफएसएल जांच करवाई जा रही है। एसओजी गिरफ्तार 14 ट्रेनी एसआई को रिमांड अवधि के दौरान एक –एक लोकेशन पर लेकर गई ,जहां पर इन लोगों ने पेपर मोबाइल पर लिया था। जिन लोगों ने डमी कैंडिडेट बैठाए थे। उन सेंटरों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है, इसी के साथ पेपर देने वाले परीक्षार्थियों ने कॉपी में जो हस्ताक्षर किए उनका भी मिलान किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here