वूमेंस डे सेलिब्रेशन के साथ हुआ सुपर वुमन एंड सुपर हीरो अवॉर्ड्स 2024 सीजन 5 का आयोजन

0
370
Super Woman and Super Hero Awards 2024 Season 5 organized along with Women's Day Celebration
Super Woman and Super Hero Awards 2024 Season 5 organized along with Women's Day Celebration

जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार को फॉरेवर स्टार इंडिया अवॉर्ड्स की ओर से एवं इंट्रालाइफ फार्मा, सत्या फर्नीचर और फॉरएवर लीव्स के सहयोग से वूमेंस डे सेलिब्रेशन थीम के साथ आयोजित किए जा रहे अवॉर्ड सेरेमनी “सुपर वुमन एंड सुपर हीरो अवॉर्ड्स 2024 सीजन 5” का आयोजन बीटू बायपास स्थित एंटरटेनमेंट पैराडाइज में किया गया। जिसमें बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने शिरकत की। इस मौके पर कुछ आर्मी ऑफिसर्स, शहर के जाने माने नेता एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर भारत के हर कोने से जयपुर आए 130 बेस्ट अचीवर्स को ट्रॉफी, मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

शो ऑर्गनाइजर राजेश अग्रवाल, डायरेक्टर जया चौहान और शो डायरेक्टर दीप्ति चौधरी ने बताया कि महिला शक्ति के संदेश को देते हुए वूमेंस डे की थीम पर इस सीजन को डिजाइन किया गया है। इस शो का उद्देश्य इस मंच के माध्यम से हर एक अचीवर को ग्लोबल पहचान उपलब्ध करवाना है। देश के कोने कोने से जयपुर आए टोटल 130 अवॉर्डीज को बिजनेस, फैशन, एजुकेशन, एस्ट्रोलॉजी, डॉक्टर, स्पोर्ट्स, मेडिकल, लाइफस्टाइल, साइंस, नेचर, आर्ट एंड कल्चर, साहित्य, सोशल वर्कर जैसी 70 से अधिक कैटेगरीज में अवॉर्डीज को सम्मानित किया गया है। इस अवॉर्ड शो में जयपुर के अलावा मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, इटानगर, हैदराबाद जैसे शहरों से लोगों ने पार्टिसिपेट किया। शो के दौरान वायलिन प्ले और कैलेंडर लॉन्च जैसी एक्टिविटीज भी देखने को मिली।

सेलेब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपनी मोटिवेशनल स्पीच से अवॉर्डीज की हौसला अफजाई की और उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस कार्यक्रम के दौरान स्पेशल गेस्ट के तौर पर कर्नल प्रताप सिंह राठौड़ और मेजर विजी मौजूद रहे। इवेंट को एंकर अजीत द्वारा होस्ट किया गया। ये देश की पहली ऐसी अवॉर्ड सेरेमनी है जिसमें अवॉर्डीज को गूगल एवं यूट्यूब पर रैंकिंग प्रदान की जाती है और वहां उनका प्रोफाइल टॉप पर रहता है। अवॉर्ड लेते हुए अवॉर्डी की वीडियो क्लिप यूट्यूब एंड ओटीटी पर अपलोड होगी जो कि लाइफटाइम तक रहेगी और उनकी प्रोफाइल गूगल पर टॉप रैंक करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here