चालानी गार्ड को चकमा देकर सेशन कोर्ट से भागा आरोपित

0
405

जयपुर। चालानी गार्ड को चकमा देकर सेशन कोर्ट से एक आरोपित के भागने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में उसे सात साल की सजा मिली थी। सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी एसआई अभिषेक स्वामी ने बताया कि एडीजे-सात कोर्ट के रीडर रघुवीर प्रसाद गुप्ता ने मामला दर्ज करवाया कि मुलजिम मोहम्मद सलीम (30) निवासी बरकत कॉलोनी झोटवाड़ा, सेशन कोर्ट से फरार हो गया है। उसके खिलाफ झोटवाड़ा थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज था। सौलह मई को मोहम्मद सलीम को कोर्ट एडीजे-सात में पेश किया था। आरोपित मोहम्मद सलीम को सुसाइड के लिए उकसाने के लिए सात साल की साधारण कारावास और दस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई गई।

सजा मिलने के बाद आरोपी सलीम को न्यायिक अभिरक्षा के लिए चालानी गार्ड को तलब किया गया। इसी दौरान मौका पाकर मोहम्मद सलीम कोर्ट से फरार हो गया। काफी ढूंढने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। फरार आरोपित के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपित को पकड़ने के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here