डकैती-लूट का अंतरराज्यीय गिरोह बना कर लूट करने वाला आरोपी चढ़ा एटीएस के हत्थे

0
197
The accused who formed an interstate gang of robbery and looting was caught by ATS
The accused who formed an interstate gang of robbery and looting was caught by ATS

जयपुर। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) राजस्थान ने कार्रवाई करते हुए डकैती-लूट के अंतरराज्यीय गिरोह बना कर लूट करने वाले पांच हजार रुपये का इनामी आरोपी को निरुद्ध किया गया है। जो पिछले चौदह साल से फरार चल रहा था। जिसे जयपुर ग्रामीण जिले के शाहपुरा थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी राजस्थान जयपुर वीके सिंह ने बताया कि चौदह साल से फरार चल रहे डकैती-लूट के अंतरराज्यीय गिरोह बना कर लूट करने वाले पांच हजार रुपये का इनामी आरोपी नसरू उर्फ नसरुद्दीन निवासी हथीन जिला पलवन (हरियाणा) को अजमेर से निरुद्ध किया गया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी राजस्थान जयपुर ने बताया कि टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि डकैती-लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य पांच हजार रुपये का वांछित इनामी आरोपी नसरू उर्फ नसरुद्दीन हरियाणा से जोधपुर जा रहा है।

इस सूचना पर एटीएस की एक टीम गठित की जाकर मेवात संभाग के ट्रको पर जयपुर जोधपुर हाईवे पर निगरानी की गई तो अजमेर में स्थित अजमेर बाईपास पर एक ट्रक में नसरू उर्फ नसरुद्दीन अपनी पहचान छुपाते हुए ट्रक ड्राइवर बन कर केबिन में बैठा दिखाई दिया।

जिसको एटीएस की टीम के द्वारा पकड़ा गया। आरोपी नसरू उर्फ नसरुद्दीन के खिलाफ शाहपुरा जिला जयपुर ग्रामीण में 14 वर्षों से वांछित होने पर शाहपुरा पुलिस को सुपुर्द किया गया।प्रारंभिक पूछताछ में हरियाणा राज्य में हत्या के प्रकरण में जेल जाना सामने आया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here