जयपुर। मुहाना थाना इलाके में शुक्रवार को एक घर में अकेली महिला से लूट की वारदात होने का मामला सामने आया है। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को लूट की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और एसीपी मानसरोवर मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित शंकर सिंह ने मामला दर्ज करवाया है कि वह मुहाना मंडी में व्यापार करता है और रोज की तरह वह व्यापार के लिए घर से निकला था। शुक्रवार सुबह जब करीब 10 बजे घर पहुंचा तो पत्नी रो रही थी। पत्नी ने बताया कि दो लड़के और एक लड़की जबरन घर में घुस आए और बंदूक दिखाकर उसे डरा कर घर में रखी नकदी और जेवरात लूटे और मौके से फरार हो गए।
बदमाशों ने एक-एक करके समय लेकर घर से निकले। ताकि किसी को उन पर शक न हो। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को बुलाया है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। पुलिस की कुछ टीमें संदिग्धों से इस संबंध में पूछताछ कर रही हैं।




















