बुजुर्ग महिला को लिफ्ट का झांसा बाइक पर बिठा कर की बदमाशों ने लूटपाट

0
34

जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला को अंजान बाइक सवार युवक से लिफ्ट लेना भारी पड़ गया। शातिर बदमाश ने लिफ्ट देने का झांसा दे पीड़िता को बाइक पर बैठाया और सुनसान जगह ले जाकर उसे जान से मारने की धमकी देकर पहने हुए सोने के आभूषण खुलवाए और लेकर फरार हो गया। आरोपी के चुगंल से निकलने के बाद पीड़िता जैसे-तैसे घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने पौते को दी।

जिसके बाद पोता दादी को लेकर थाने पहुंचे और अज्ञात बाइक सवार बदमाश के लिए लूट का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बाइक सवार बदमाश के हुलिए के आधार पर लूट का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

एएसआई राजाराम ने बताया कि थाना इलाके में स्थित यारलीपुरा निवासी दौलत गुर्जर (28) ने मामला दर्ज करवाया है। उसकी दादी फूमा देवी सोमवार सुबह फूमा देवी शीतला माता मंदिर गई थी। इसी दौरान मंदिर के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने दादी को घर छोड़ने का झांसा दिया और बाइक पर बिठा लिया।

बाइक सवार बदमाश ने यारलीपुरा में टोंक रोड पुलिया क नीचे बाइक रोकी ओर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर उसके कानों के टॉप्स और नाक की बाली उतरवा ली और लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता के पोते की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here