नागौर। नागौर संसदीय क्षेत्र के पुलिस स्टेशन लाडनूं में दिनांक 27 दिसंबर 2023 को 13 वर्षीय बालिका पिंकी जाट की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अभी तक पुलिस द्वारा लापता बालिका को ढूंढने के लिए सकारात्मक प्रयास नहीं करने से जुड़े मामले को लेकर लापता बालिका के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने नागौर आवास पर खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की।
और बेनीवाल के समक्ष लापता बालिका का जल्द से जल्द पता लगाने की गुहार लगाई,बेनीवाल ने तत्काल राजस्थान सरकार के गृह सचिव आनंद कुमार और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यू आर साहू से दूरभाष पर वार्ता कर मामले में विशेष टीम का गठन करवाके लापता बालिका को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए सकारात्मक प्रयास करने की बात कहीं ,बेनीवाल ने कहा ऐसे मामलों में पुलिस को संवेंदनशील होकर कार्य करने की जरूरत है ।
आवास पर की नियमित जन सुनवाई विधायक बेनीवाल ने शनिवार को अपने नागौर स्थित आवास पर नियमित जन सुनवाई की और जन समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए।