जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्वेलर को फोन कर लॉरेंस गैंग के नाम से एक करोड रुपये की फिरौती मांगने के मामले में वांछित हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के खिलाफ चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी और धमकाने जैसे संगीन अपराधों के तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्वेलर को फोन कर लॉरेंस गैंग के नाम से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में वांछित हार्डकोर अपराधी देवराज उर्फ देवेंद्र निवासी नौहझील जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश )हाल उद्योग नगर भरतपुर को भरतपुर जेल से गिरफ्तार कर अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद था।
जिसे प्रोडक्शन वारंट पर अजमेर जेल से गिरफ्तार कर लाया गया है। आरोपित भरतपुर जेल में रहने के दौरान जेल में आने वाले अखबारों के विज्ञापनों में से ज्वैलर्स के नम्बर लेकर रंगदारी के लिए धमकाता है। आरोपी के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।
गौरतलब है कि 19 दिसम्बर को विधाधर नगर थाने में ज्वैलर ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके मोबाइल पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी और नहीं देने पर गोगामेडी जैसा हाल करने की धमकी भी दी थी।