बस स्टैंड पर जेबतराशी करने वाला बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार

0
214
The miscreant who was pickpocketing at the bus stand was arrested along with his weapon
The miscreant who was pickpocketing at the bus stand was arrested along with his weapon

जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर हथियार दिखाकर जेबतराशी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित वर्तमान में पुलिस थाना जालुपूरा का स्थाई वारंटी है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर हथियार दिखाकर जेबतराशी करने वाले इस्लाम उर्फ सलीम निवासी दौसा हाल जयसिंहपुरा खोर जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक कटार भी जब्त की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here