जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार से में रखे रुपयों से भरे चोरी करने के आरोप में दक्षिण दिल्ली की मद्रासी गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने चोरी के चार लाख रुपए बरामद किए है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार से में रखे रुपयों से भरे चोरी करने के मामले में आरोपित तिरुपति उर्फ सोनू (26) पुत्र तवंगल मदन गिरी अम्बेडकर नगर साउथ नई दिल्ली निवासी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि वो दिल्ली से पावर बाइक पर सवार होकर व्यवसायिक संस्थानों,शोरूमों व बैंक के आसपास रेकी करता और जो नकद रकम लेकर जाने वालों को चिन्हित कर उनका पीछा करता और लाल बत्ती या जाम में फंसे वाहन का टायर पंचर कर उसी वाहन के आगे चलता। जिसके बाद वाहन मालिक को टायर पंचर होने के बारे में जानकारी देता। जैसे ही कार रुकती ,वैसे ही दूसरी साईड़ से रुपयों से भरा बैंग चोरी कर फरार हो जाता।
गौरतलब है कि गत 16 नवंबर को परिवादी ने मामला दर्ज कराया कि 15 नवंबर को शाम पौने 7 बजे वो अपनी कार से ड्राइवर के साथ ट्रांसपोर्ट नगर से घाट गेट की तरफ जा रहा था। गुरुद्वारा रोड के पास ट्रैफिक बत्ती पार करते समय ही पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने टायर पंचर होने की बात कहते हुए उन्हें रुकवाया। ड्राइवर की सहायता से कार का टायर बदल कर वो वापस कार में बैठ तो कार में रखा रुपयों से भरा बैग गायब मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित करते हुए पकडा है।