लुटेरी दुल्हन शादी के बाद ही नकदी व ज्वेलरी लेकर हुई फरार

0
198

जयपुर। कोटखावदा थाना इलाके में शादी के महज 13 दिन बाद ही लुटेरी दुल्हन लाखों रुपए के गहने व नकदी लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। यहीं नहीं लुटेरी दुल्हन ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीड़ित पक्ष को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी और ब्लैकमेल लाखों रुपयों की डिमांड की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

थानाधिकारी भरत लाल ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाले 42 वर्षीय दूल्हे ने मामला दर्ज कराया है कि उसका परिचित रामजी लाल कुछ समय पहले ही उसके पास आया था और दिल्ली में जाट समाज की लड़की से उसकी शादी करवाने की बात कहीं। शादी करवाने का झांसा देकर आरोपी ने तीन लाख 60 हजार रुपए ले लिए। 5 जुलाई को सहमति विवाह पत्र से खास रिश्तेदारों और परिचितों की मौजूदगी में दोनो को शादी हो गई।

आरोप है कि शादी के महज 13 दिन बाद ही 18 जुलाई को सुबह साढ़े 8 बजे दुल्हन के माता-पिता व दो अन्य लोग घर पर आए और खुद को एनजीओं संचालक बताते हुए पैसे मांगने लगे।आरोप है कि दुल्हन ने अलमारी में रखे 63 हजार रुपए और सोने का जोल्या निकालकर अपने माता-पिता को दे दिया। काफी हंगामा करने के बाद दुल्हन अपने परिजनों के साथ चली गई और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए की डिमांड की। पुलिस ने बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here