जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी लेकर एक दुल्हन के भागने का मामला सामने आया है। धोखे से झूठ बोलकर दुल्हन के घरवालों ने उसकी शादी करवाई थी और पीहर जाने की कहकर सोने—चांदी के जेवरात सहित नकदी समेटकर निकली दुल्हन फरार हो गई। पीड़ित दूल्हे ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर निवासी 46 वर्षीय ने मामला दर्ज करवाया है कि तलाक के बाद वह शादी के लिए रिश्ते देख रहे था और मेरिज साइड से उसका एक लडकी से परिचित हुआ। बातचीत के दौरान उसने भी खुद को तलाकशुदा होना बताया।
शादी की बात करने के लिए वह अपने घरवालों के साथ जयपुर आई। उसके घरवालों ने भी उसका तलाकशुदा होने की झूठ बोला। धोखा देकर दोनों का रिश्ता तय कर दिया। मार्च-2025 में शादी होने के बाद आरोपित महिला सुसराल में रहने लगी। तलाक डिग्री दिखाने की कहने पर अक्सर आरोपित महिला गुम होने की कहकर टाल देती थी।
शादी के कुछ दिन बाद ही आरोपित महिला ने भाई को रुपयों की जरूरत होना बताकर 75 हजार रुपए ले लिए। तलाक डिग्री को फैमिली कोर्ट से कॉपी निकलवाने पर तलाक नहीं होने का पता चला। शादीशुदा होने के बाद भी तलाकशुदा बता कर झूठ बोलकर धोखे से उसकी शादी करवाई गई। सच्चाई सामने आने पर दोनों में कहासुनी होने लगी।
शादी के 17 दिन बाद ही आरोपित महिला ने खुद की चाची की तबीयत खराब होना बताया। सात दिन में वापस लौट आने की कहकर बहाना बनाकर पीहर चली गई। वापस नहीं लौटने पर कुछ दिन बाद सामान चेक करने पर सोने-चांदी के जेवरात और 18 हजार कैश गायब मिला। धोखा देकर शादी के बाद दुल्हन के सोने—चांदी के जेवरात सहित नकदी लेकर भागने का एहसास होने पर पीड़ित दूल्हे ने मामला दर्ज करवाया।




















