महिला ने शादी रचाकर युवक से की ठगी

0
144

जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में एक महिला ने स्वयं को कुंवारी बता कर शादी कर पति को धोखा दिया। प्यार के जाल में फंसाकर धोखेबाज पत्नी लाखों रुपए के गहने-कैश ऐंठकर पीहर चली गई। तलाक देकर पीछा छोड़ने के साथ ही 5 लाख रुपए की मांग की। पीड़ित पति ने पत्नी और उसके परिवारवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

जांच अधिकारी एसआई हबीब खां ने बताया कि जवाहर नगर निवासी 27 वर्षीय युवक ने मामला दर्ज करवाया कि मई-2022 में एक मैरिज ब्यूरो चलाने वाले व्यक्ति ने 11 हजार रुपए लेकर लड़की का रिश्ता दिखाया था। सवाई माधोपुर निवासी 25 साल की हसीना (बदला हुआ नाम) की फोटो दिखाई। बातचीत होने पर उसके परिवार ने हसीना को कुंवारा बताया। दोनों परिवारों के बीच बिना किसी दहेज के शादी होना तय हुआ। आरोप है कि उसके बाद हसीना मोबाइल पर बात करने लगी।

बातों में फंसाकर पैसे ऐंठना शुरू कर दिया। शादी में जरूरत होने की कहकर 4 लाख रुपए उधार दिलवाने के लिए कहा। बातों में आकर हसीना के कहने पर 4 लाख रुपए उसके परिवार को दिलवा दिए। मई-2022 में निकाह के बाद दुल्हन हसीना को लेकर वह अपने घर आ गए। ससुराल आने पर खानदानी सोने-चांदी के गहने और मोबाइल यूज करने के लिए हसीना को दिए गए।

आरोप है कि निकाह के कुछ समय तक सब ठीक चलता रहा। बिजनेस के लिए परिवार वालों को हसीना ने 3 लाख रुपए दिलवाने के लिए कहा। विश्वास में आकर सितम्बर-2022 में 3 लाख रुपए दिलवा दिए। उसके बाद ससुराल से दिए सोने-चांदी के गहनों को हसीना ने पीहर जाकर रख दिए। मई-2023 में पीहर जाने पर परिवार वाले धमकाने लगे। पांच लाख रुपए की डिमांड कर तलाक देकर पीछा छोड़ने के लिए धमकाने लगे। पीड़ित पति के मालूम करने पर पता चला कि साल-2019 में हसीना ने घर से भागकर भोपाल में निकाह किया था।

झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उससे भी रुपए वसूलकर तलाक ले लिया था। पहले से तलाकशुदा होने के बाद उसे कुंवारा बताकर शादी कर धोखा दिया। दिए गए लाखों रुपए के खानदानी गहने और दिलाए रुपयों को लौटाने की कहने पर धमकी देकर मना कर दिया। ट्रांसपोर्ट नगर थाने में पीड़ित ने कोर्ट से आदेश करवाकर मामला दर्ज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here