सरकारी स्कूल का ताला तोड़कर चोरी

0
220
Theft in SDM's Sune house
Theft in SDM's Sune house

जयपुर। कालवाड़ थाना इलाके में सरकारी स्कूल का ताला तोड़कर चोर कंप्यूटर सहित अन्य सामान ले गए।
पुलिस के अनुसार सरना डूंगर निवासी संदीप सुमन ने मामला दर्ज करवाया कि मंडा भोपावास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और यहां से कम्प्यूटर, प्रिंटर, माइक, पंखा, गैस सिलेण्डर, गैस चूल्हा सहित अन्य सामान ले गए। घटना का पता 29 दिसम्बर को लगा। इस पर पीडित ने मंगलवार को मामला दर्ज करवाया।

युवती के बैग से जेवरात-नकदी पार

एक युवती के बैग से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पार हो गई। इस सम्बंध में पीडिता ने माणकचौक थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार जमवारामगढ़ निवासी जयराम ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बेटी मनीषा मीना जोहरी बाजार गई थी। वहां पर किसी ने उसके बैग से एक सोने की चेन, एक कान की झुमकी, सोने की अंगूठी, 1500 रुपए सहित दस्तावेज पार कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here