राजधानी में नहीं थम रहा धमकियों का सिलसिला: फिर मिला दो होटल्स को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल

0
136

जयपुर। राजधानी जयपुर में लगातार विभिन्न भवनों को बम रखने की धमकी भरा मेल मिलने से माहौल तो खराब होता है ही साथ ही पुलिस और सुरक्षाबलों की भाग दौड़ बढ रही है। इसके चलते शनिवार को भी शहर के दो फेमस होटल हॉलिडे-इन और रैफल्स को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने से दहशत को माहौल हो गया।

जानकरी के अनुसार इन होटलों में से एक होटल हॉलिडे-इन में राजस्थान के गृह राज्यमंत्री,उधोग मंत्री केके विश्नोई और सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक एक निजी कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। जहां पुलिस अधिकारियों से जानकारी मिलने के बाद गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने होटल खाली करने का कहा। इसके बाद तीनों मंत्री होटल से निकल गए।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर के बाईस गोदाम सर्किल स्थित हॉलिडे-इन होटल को शनिवार सुबह होटल को बम से उडाने का धमकी भरा मेल मिला। इस दौरान हॉलिडे-इन होटल में एक निजी कार्यक्रम चल रहा था। इसमें राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम,उद्योग मंत्री के के विश्नोई और सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक मौजूद थे।

जहां होटल में बम होने की जानकारी पुलिस अधिकारियों से मिलने पर बेढ़म ने कार्यक्रम के बीच में ही माइक से होटल खाली करने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस टीम ने हॉलिडे-इन होटल से आनन-फानन में सभी को बाहर निकाला गया। जहां मौके पर पहुंचे बम और डॉग स्क्वायड सहित एटीएस ने होटल के हर कमरे में जांच शुरू की गई है। कई घंटों की तलाशी के बाद कुछ भी नहीं मिला तो सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली।

वहीं दिल्ली रोड पर मौजूद रैफल्स होटल को भी धमकी का मेल मिला था। वहां भी एटीएस और बम स्क्वायड की टीम पहुंची और होटल्स के स्टाफ व गेस्ट को बाहर निकाल कर एक घंटे तक होटल की तलाशी ली गई। लेकिन तलाशी में कुछ भी नहीं मिला।

पुलिस की टीमें ईमेल करने वाले व्यक्ति को ट्रेस कर रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार को 2 कोर्ट और मेट्रो रेल में बम ब्लास्ट की धमकी मिली थी। इससे पहले 13 मई, 12 मई और 8 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here