जयपुर। मुहाना थाना इलाके में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से 1 लाख 38 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस के अनुसार विक्रमादित्य नगर निवासी आरती सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि रामगोपाल ने उसे सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया और शुरुआती स्तर पर उसने 1 लाख 38 हजार रुपए ले लिए और बाकी राशि बाद में लेना बताया।
इसके बाद आरोपी ने उसे नौकरी नहीं लगवाई। आरोपी अब रुपए नहीं लौटा रहा है। रुपए मांगने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इससे परेशान होकर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।