सूने मकान में चोरी करने वाले आए पुलिस गिरफ्त में

0
186
Three vicious vehicle thieves arrested
Three vicious vehicle thieves arrested

जयपुर। कोटखावदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूने मकान में जाली तोडकर सामान चुराने वाली एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि कोटखावदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूने मकान में जाली तोडकर सामान चुराने वाली बबली बाई,रजनीश को गिरफतार किया गया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। जिनके पास से चुराए गए सामान भी बरामद किया गया है। आरोपित अपने मौज-मस्ती के लिए के लिए चोरी की वारदात करते है। पुलिस पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा हुआ है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here