नाहर सिंह बाबा मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने पाई पौष बड़ा प्रसादी

0
481

जयपुर। छोटी काशी में पौष माह शुरू होते ही अलग-अलग जगहों पर मंदिरों में पौष बडों की धूम मची हुई है। जहां पर भक्तगण प्रसादी लेने के लिए लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार कर करते नजर आते है। इसी के चलते जयपुर के नाहर सिंह बाबा घाट की गुणी मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव का रविवार शाम को आयोजन हुआ। इस पौष बड़ा महोत्सव के दौरान नाहर सिंह बाबा मंदिर को रंग -बिरंगी लाईटों से सजाया और बाबा के लिए फूल बंगला झांकी सजाई गई और बाबा को पौष बड़ो का भोग अर्पण किया गया।

साथ ही भजन कीर्तन का भी आयोजन हुआ। जिसमें एक से बढ़कर एक कार्यक्रम में आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। महाआरती में सैकडों श्रृद्धालु शामिल हुए और बाबा के दर्शन कर आर्शिवाद प्राप्त कर पौष बड़ा प्रसादी पाई। इस दौरान बाबा की जयकारों से पूरा मंदिर गूंज उठा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here