मंदिर श्री रामगोपाल जी में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव: दूसरे दिन किया गया यज्ञशाला प्रवेश, मूल-मंत्र हवन, शैयाधिवास

0
399
Three day Prana Pratishtha Mahotsav in Shri Ram Gopal Ji Temple
Three day Prana Pratishtha Mahotsav in Shri Ram Gopal Ji Temple

जयपुर। तीर्थं स्थल गलताधाम के अंतर्गत मंदिर श्री गोपाल जी में परम पूज्य गलतापीठाधीश्वर अनंत विभूषित स्वामी सम्पत कुमार अवधेचार्य महाराज के पावन सानिध्य में गुरूवार को तीन दिवसीय प्राण –प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया।

श्री गलता पीठ के युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि श्री गलता पीठ के अन्तर्गत आमेर रोड स्थित मंदिर श्री रामगोपाल जी में श्री किशोरी जी की मूर्ति का 3 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि श्री किशोरी जी का पंचधातु से निर्मित अति दिव्य व दर्शनीय विग्रह दक्षिण भारत में बनवा कर मंगवाया गया है।

प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन गलतापीठाधीश्वर स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में प्रातः यज्ञशाला प्रवेश, जलाधिवास, अभिषेक आदि वैदिक विधि से सम्पन्न कराए गए।

इसके पश्चात सायंकाल में वास्तुहवन, शैयाधिवास आदि वैदिक विधि से दक्षिण भारत से पधारे विद्वानों द्वारा सम्पन्न कराए गए।कार्यक्रम की मुख्य यजमान ऋषिका गुप्ता सहित सैंकड़ों श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

महानुष्ठान कि पूर्णाहुति, अम्मा जी और भगवान का किया गया अति आकर्षण श्रृंगार

इसी कड़ी में शुक्रवार को तीर्थं स्थल गलता जी में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवेधाचार्य के सानिध्य में प्रात हवन के साथ महानुष्ठान कि पूर्णाहुति की गई।

इसके पश्चात किशोरी जी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा भगवान रामगोपाल के सन्निकट की गई। इसके पश्चात अम्मा जी और भगवान का अति आकर्षक श्रृंगार कर आरती की गई।

दक्षिण भारत से पधारे यादगिरी स्वामी एवं उनके साथ पधारे अन्य विद्वानों ने प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न कराया। दक्षिण भारत से पधारे पाक शास्त्रियों द्वारा निर्मित गोष्ठी प्रसादी नित्य भगवान को भोग लगाई गई।कलकत्ता से मंगाई गई मालाए भगवान को धारण कराई गयीं।

इस धार्मिक कार्यक्रम में कई संत –महंत उपस्थित रहे।

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में श्री दक्षिण मुखी बालाजी के महंत बालमुकुन्दाचार्य महाराज, बिहारी जी मंदिर के महन्त नरेन्द्र महाराज, सचिन महाराज, लक्ष्मीनारायण के महंत मंदिर के त्रिविक्रमाचार्य महाराज, मुरली मनोहर मंदिर के शैलेश प्रपन्नाचार्य महाराज, सरस-निकुंज के महन्त अलबेली माधुरी शरण महाराज, नृसिंह मंदिर के महन्त नारायणाचार्य महाराज, नहर के गणेश जी मन्दिर के महन्त जय शर्मा , मानव शर्मा सहित अनेकों सन्त-महन्त उपस्थिति रहे। श्री गलता पीठ के युवाचार्य राघवेन्द्र महाराज ने सभी सन्तों का माला, दुपट्टा, भेंट, प्रसाद आदि से बहुमान-सम्मान किया।

ये श्रद्वालु रहे उपस्थित

मुख्य यजमान ऋषिका गुप्ता, राजेश शर्मा, विवेक लड्ढा, श्याम भूतड़ा, श्रीगोपाल मोदानी, रतन सोनी, अलका पाण्डेय, लोरेन्ज़ो , पार्षद अनिता जैन, कमल शर्मा, ललित बांगा, के.पी. सिंह जी, अजय शर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। भगवान के दिव्य महोत्सव एवं आकर्षक श्रृंगार से सभी भाव-विभोर हो गए।

भण्डारे व भजन संध्या के साथ हुआ 3 दिवसीय महानुष्ठान का समापन

बिहारी जी मंदिर के महन्त नरेंद्र महाराज, सचिन महाराज के सहयोग से भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुजन ने भगवान की प्रसादी ग्रहण की। सम्पूर्ण मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया गया। सभी श्रद्धालुओं को चरणामृत व शठारी दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here