अपहरण और लूट करने वाली गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार

0
173

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण और लूट करने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन(कार) भी जब्त की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित ने सोशल मीडिया के जरिए पीड़ित युवक से सम्पर्क किया था और फिर व्यवसायी मिटिंग के बहाने बुलाकर अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करन शर्मा ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण और लूट करने वाली गैंग के शातिर बदमाश रामकल्याण गुर्जर (32) निवासी मंडालिया मैदा चाकसू हाल किशनबाग भट्टा बस्ती और रविंद्र नाथ उर्फ रवि (19) व प्रवेश सिंह (20) निवासी हिंडौन जिला करौली को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीमें मामले में फरार बदमाश विकास मीणा की तलाश में दबिश दे रही हैं। पुलिस आरोपियों से लूट की रकम बरामदगी के प्रयास कर रही है।

थानाधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि अपहरण कर लूट की वारदात मुकेश कुमार वासवानी से हुई थी। जिसे 17 अक्टूबर को सोशल मीडिया ऐप के जरिए मिलने को जलमहल पर बुलाया। वहां कार में बैठाकर साइट दिखाने के लिए जयपुर-दिल्ली हाईवे ले गया। रास्ते में उसके साथी भी कार में बैठ गए। मारपीट कर मोबाइल छीनकर ऑनलाइन 51 हजार रुपए ट्रांसफर कर लूट लिए। इसके बाद दिल्ली बाईपास पर दौलतपुरा टोल के पास पटक कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को चिन्हित करते हुए पकड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here