रोडवेज बस और ट्रेलर की टक्कर में दो महिला सहित तीन की मौत

0
223
Three people including two women died in a collision between a roadways bus and a trailer
Three people including two women died in a collision between a roadways bus and a trailer

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के भाबरू थाना इलाके में स्थित नेशनल हाईवे-48 पर मंगलवार दोपहर को हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रेलर की टक्कर में दो महिला सहित तीन की मौत हो गई और वहीं 27 यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हाईवे पर खड़े ट्रेलर को हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का ड्राइवर साइड का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पुलिस,एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से यात्रियों को निकालने में काफी समय लगा।

एएसपी वैभव शर्मा ने बताया कि हादसा भाबरू थाना क्षेत्र में आंतेला पुलिया के पास हुआ था। जहां इस हादसे में शकीरा पत्नी कादिर खां निवासी बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), रजिया खातून पत्नी मोहम्मद सुलेमान निवासी बेगूसराय (बिहार) और सुनील जैन की मौत हो गई।

वहीं दो गंभीर घायलों को निम्स हॉस्पिटल रेफर किया है,जबकि पन्द्रह घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा छह अन्य घायलों का आंतेला सीएचसी और दो का शाहपुरा उप जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। साथ ही दो घायल प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए गए।

जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की बस जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी। जहां आंतेला पुलिया के पास खड़े ट्रेलर में पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया। इसके बाद ट्रैफिक सुचारू किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here