जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाली गुजराती गैंग की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी का माल पन्ने,पुखराज के पैकेट जब्त किए गए है। पुलिस के अनुसार जब्त किए गए माल की बाजार कीमत पचास लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल आरोपी महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाली गुजराती गैंग की शातिर महिला 23 वर्षीय पुष्पा,22 वर्षीय मनीषा और 26 वर्षीय शोभा को गिरफ्तार किया है और तीनों ही आरोपित महिला अहमदाबाद गुजरात की रहने वाली है।
जिनके पास से एक मई को पीडित सुधांशु जायसवाल से ई-रिक्शा बैठने के दौरान चुराया गया पचास लाख रुपये के पन्ने,पुखराज के पैकेट जब्त किए गए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।