जयपुर। जयपुर ग्रमीण् जिले के रायसर थाना इलाके में मंगलवार को ट्रक और कार की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कार सवार युवक खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण नारायण लाल तिवाड़ी ने बताया कि हादसा रतनपुरा गांव के पास गठवाड़ी मोड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 पर हुआ था। जहां कार सवार युवक रायबरेली (उत्तरप्रदेश) के रहने वाले सीकर के खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। मुख्य मार्ग पर कार ओवर टेक करने के दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। कार में मौजूद अजय यादव,अभय यादव दोनों सगे भाई और आकाश यादव की मौके पर मौत हो गई। वहीं, शिवम मॉर्य और शुभम शर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गए।
जिन का निम्स में उपचार चल रहा हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। शव वाहन में बुरी तरह फंस गए। घटना के तुरंत बाद आस-पास के ग्रामीण दौड़कर कर मौके पर पहुंचे। आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला। इस बीच पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम के देरी से पहुंचने पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा कर प्रशासन को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को तत्काल निम्स अस्पताल भेजा गया। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।