जयपुर। जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर उत्तर,शास्त्री नगर और ब्रहमपुरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे छब्बीस जुआरियों को पकड़ा है और उनके पास से एक लाख 35 हजार 440 रुपये की जुआराशि भी जब्त की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर उत्तर,शास्त्री नगर और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोहम्मद आरिफ,ईमरान,अजीज अहमद,शरफराज,मोहसिन खान,राजकुमार सिंह,सफाकत अली,साहिल खान, मोहम्मद कासिम, शब्बीर ,रवि कुमार,अबरार अहमद, बिलाल, मोहम्मद हनीफ,नावेद कुरैशी, इमरान, वकार अहमद,फिरोज खान, मोहम्मद खालिद,सयैद आरिफ, मोहम्मद शईद खान, शाहरुख, मोहम्मद मंसूर, मोहम्मद अजीज,कुशबू और शंकर नायक को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपित शास्त्री नगर और ब्रह्मपुरी इलाके के रहने वाले है। जिनके पास से एक लाख 35 हजार 440 रुपये की जुआ राशि बरामद की है।




















