जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 29 मई को दीपक मीना निवासी हिंडौन सिटी जिला करौली हाल इंदिरा गांधी नगर खोह नागोरियान पर लेनदेन को लेकर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 29 मई को दीपक मीना निवासी हिंडौन सिटी जिला करौली हाल इंदिरा गांधी नगर खोह नागोरियान पर लेनदेन को लेकर फायरिंग करने के मामले में अभिषेक मीणा निवासी टोडाभीम जिला करौली हाल रामनगरिया जिला जयपुर और रोहिताश मीणा निवासी टोडाभीम जिला करौली को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित अभिषेक मीणा व रोहिताश से पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने दीपक मीणा को बैंक खाते किराये पर दे रखे थे। उपरोक्त बैंक खातो की लेनदेन पर ही उनका विवाद दीपक मीणा से था। इसी विवाद को लेकर दीपक मीना पर फायर किया था। गिरफ्तार आरोपीगण अभिषेक मीणा व रोहिताश से घटना में शामिल अन्य आरोपितों के बारे में जानकारी की जा रही है।