घरों में चोरी करने वाले शातिर नकबजन दो सगे भाई गिरफ्तार

0
237
Two brothers, cunning burglars who used to steal from houses, were arrested
Two brothers, cunning burglars who used to steal from houses, were arrested

जयपुर। जामडोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के दुपहिया वाहन से रैकी कर घरों में चोरी करने वाले दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से पांच गैस सिलेंडर सहित दो दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जामडोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की दुपहिया वाहन से रैकी कर घरों में चोरी करने वाले शातिर नकबजन भाई हंसराज शर्मा और मनीष शर्मा निवासी लवाण जिला दौसा को गिरफ्तार किया है। दोनो ही आरोपी सगे भाई है।

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से पांच गैस सिलेंडर सहित दो चोरी के दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here