जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर नकबजन को धर-दबोचा है और उसके पास से चोरी की गई 430 ग्राम चांदी और 39.19 ग्राम सोना सहित वारदात तके प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपित चोरी करने से पहले दिन में कॉलोनी-मोहल्लों में घूमकर ताले लगे सूनसान मकानों की रेकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
वहीं चोरी किए गए सोने-चांद के जेवरात की पहचान छुपाने के लिए स्वयं की उन्हें गला देता था। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा किया गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर नकबजन 41 वर्षीय जितेन्द्र सोनी नवलगढ़ जिला झुंझुनू हाल झोटवाडा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 430 ग्राम चांदी और 39.19 ग्राम सोना सहित वारदात तके प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।