जयपुर शहर में ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो माफिया गिरफ्तार

0
328
Two mafia supplying drugs arrested in Jaipur city
Two mafia supplying drugs arrested in Jaipur city

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ झोटवाड़ा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए जयपुर शहर में ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो माफियाओं को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 41 ग्राम 77 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने झोटवाड़ा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए जयपुर शहर में ड्रग्स सप्लाई करने वाले सुमित सिंह (35) निवासी जोधपुर नांगल जैसा बोहरा झोटवाड़ा जयपुर और राकेश बाबल (28) निवासी जोधपुर हाल नांगल जैसा बोहरा झोटवाडा जयपुर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपित यह मादक पदार्थ स्मैक उनके परिचित शुभम अग्रवाल उर्फ डब्बू एवं जगदीश उर्फ जग्गी निवासी बजरंग वाटिका निवारू रोड जयपुर से खरीद कर छोटी-छोटी पूडियां बनाकर ग्राहकों को बेचते है। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here