जयपुर। पिता को ढूंढने निकली दो नाबालिग बहनें लापता हो गई। परिजनों द्वारा अपहरण की आशंका जाहिर करने पर पुलिस ने नाबालिग बहनों की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर रेलवे स्टेशन पर दोनों नाबालिग बहनें अपनी मां के साथ बैठी थी। पिता को ढूंढ़कर लाने की कहकर निकलने पर रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। जीआरपी थाना पुलिस ने दोनों नाबालिग बच्चियों की तलाश में इश्तहार जारी किया है।
जांच अधिकारी एएसआई जगदीश ने बताया कि जीआरपी थाना जयपुर पर सरोजनी नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश निवासी सबाना (34) ने दो नाबालिग बेटियों के अपहरण का मामला 9 जनवरी को दर्ज करवाया है। उनकी 14 साल की बेटी समरिन उर्फ मन्नन और 6 साल की बेटी अल्फा का किडनैप हुआ है।वह पिछले काफी समय से पति हासिम व दोनों नाबालिग बेटियों के साथ जयपुर रेलवे स्टेशन पर खानाबदोश जीवन जी रही है।
18 अक्टूबर 2024 को दोनों नाबालिग बेटियां के साथ वह जयपुर रेलवे स्टेशन पर बैठी थी। काफी देर तक पिता के वापस नहीं लौटने पर मां ढूंढने जाने लगी। नाबालिग बेटियों ने मां को रोककर खुद पिता को ढूंढ़कर लाने की बात कही। उसके बाद दोनों नाबालिग बहनें रेलवे स्टेशन से बाहर चली गईं। पिता के लौटकर आने के बाद भी दोनों बच्चियां नहीं लौटी। काफी ढूंढने के बाद भी नाबालिग बेटियों का सुराग नहीं लगा। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। फुटेज में दोनों बहनें जयपुर रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते दिखाई दे रही हैं। इसके बाद दोनों नाबालिग रहस्यमयी तरीके से गायब हो गईं।
जीआरपी पुलिस के काफी ढूंढने के बाद भी बच्चियों का पता नहीं चला। जीआरपी पुलिस को शक है कि दोनों नाबालिग बहनों का रेलवे स्टेशन के बाहर से किडनैप हुआ है। इसके चलते पुलिस की ओर से इश्तहार जारी कर मदद मांगी गई है। समरिन उर्फ मन्नन की उम्र 14 साल है। कद करीब 5 फीट, कलर-गोरा, चेहरा-गोल है। दाहिने हाथ की अंगूठे के पास वाली उंगली का नाखून नहीं है। गुम होने के दौरान पिंक कलर का सलवार सूट, पैरों में चप्पल पहनी हुई है। 5 साल की अल्फा का कद करीब 5 फीट है। कलर-गोरा व चेहरा-गोल है। तोतली बोलती है। उसने शर्ट व पजामा पहन रखा है।
पांच साल के बच्चे ने करवाई पुलिस की परेड़
हरमाड़ा थाना पुलिस की 5 साल के बच्चे ने परेड करवा दी। घर के बाहर खेलते-खेलते बच्चा दूर निकल गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल तीन किलोमीटर पीछा कर बच्चे को ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया है।
थानाधिकारी उदयभान सिंह यादव ने बताया कि हरमाड़ा के गणेश नगर में 5 साल का बच्चा सुबह करीब 10 बजे घर के बाहर खेल रहा था। घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया। परिजनों के आस-पास ढूंढ़ने पर बच्चे का पता नहीं चला। रिश्तेदार-पड़ोसियों की मदद से काफी तलाश करने के बाद भी बच्चा नहीं मिला। हरमाड़ा थाने में परिजनों ने 5 साल के मासूम के घर के बाहर खेलते समय गायब होने की शिकायत दी। पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर तुरंत बच्चे की तलाश में भेजी गई।
करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज के आधार पर रुट मैप तैयार कर पैदल ही गलियों से होते हुए पुलिस टीम ने बच्चे का पीछा किया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद घर से करीब 3 किलोमीटर दूर लोहा मंडी में लापता बच्चा बैठा हुआ मिला। पुलिस ने बच्चे को सकुशल ढूंढकर उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि घर के बाहर खेलते समय बच्चा गलियों में चला गया। रास्ता भटकने के चलते घर को ढूंढने की कोशिश में लोहा मंडी तक जा पहुंचा।