जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत विश्वकर्मा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी ने विश्वकर्मा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए विक्रम सिंह निवासी फिनारा जिला मोतिहारी बिहार हाल विश्वकर्मा जयपुर और सतलाल निवासी सोनपुर जिला छपरा बिहार हाल विश्वकर्मा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। गिरफ्तार आरोपित विक्रम सिंह एवं सतलाल ने यह अवैध जिन्दा कारतूस बिहार से किसी अज्ञात व्यक्ति से लेकर आना बताया। गिरफ्तार आरोपित से अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।




















