युवक का अपहरण करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

0
268
Two miscreants arrested for kidnapping a youth
Two miscreants arrested for kidnapping a youth

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने एक युवक के अपहरण करने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए दोनों बदमाशों ने मंगलम सिटी कालवाड़ से स्कॉर्पियो कार में युवक का अपहरण किया, जिसे बाद में नाकेबंदी अधिक होने पर मोखमपुरा पर छोड़ गए थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने एक युवक के अपहरण करने के मामले में राहुल बाना (21) निवासी गांव बंशीपुरा थाना जोबनेर जिला जयपुर ग्रामीण हाल कालवाड रोड थाना करधनी और युवराज चौधरी (21) निवासी गांव तिबारिया थाना जोबनेर जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों ही आरोपित पीड़ित युवक को नहीं जानते। ये लोग युवक का अपहरण कर उसे अपने साथ ले जाने और फिर परिवार से फिरौती मांगने वाले थे। लेकिन उस से पहले ही पुलिस की नाकेबंदी को देख कर इन लोगों ने युवक को छोड़ दिया। दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि 21 जून की रात को थाना करधनी पर सूचना मिली की अभिषेक सैन (21) पुत्र गोरी शंकर निवासी पुरबीयो का बास बड़लो का चौक थाना घंटाघर जोधपुर हाल मर्गलम सिटी कालवाड़ रोड थाना करधनी जयपुर को मंगलम सिटी कालवाड रोड से कुछ अज्ञात बदमाश बिना नंबरी काले रंग की स्कॉर्पियो गाडी में जबरदस्ती डाल कर ले गये है।

सूचना पर जयपुर शहर के आसपास नाकाबंदी करवाई गई, इस पर अज्ञात अपहरणकर्ताओं द्वारा अजमेर रोड मोखमपुरा के आस पास अभिषेक सैन को कार से उतार कर चले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक पुलिस विशेष टीम गठित की। टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना का सीसीटीवी फुटेज देखा, फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाशते हुए पकडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here