जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में दो बदमाश चालक से मारपीट कर नगदी व ऑटो लूट कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार भट्टाबस्ती निवासी शराफत खान ने मामला दर्ज करवाया कि वह ऑटो चलाता है। 9 जनवरी की रात करीब दो बजे वह सिंधी कैम्प बस स्टेण्ड खड़ा था इसी दौरान दो युवक आए और उन्होंने गांधी नगर छोड़ने की बात कहीं। इस पर वह दोनों को लेकर रवाना हो गया।
22 गोदाम पुलिया के पास पहुंचते ही दोनों बदमाशों ने उस पर पीछे से हमला कर दिया और मारपीट कर उसकी जेब से नगदी निकाल ली और फिर उसे नीचे गिराकर ऑटो छीनकर ले गए। पीडित की जेब में करीब 1 हजार 500 रुपए रखे थे। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।