बाइक सवार दो बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार को किया आग के हवाले

0
114

जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में बाइक सवार होकर आए दो बदमाशों ने वकील के घर के बाहर खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश हाथों में ज्वलनशील पदार्थ की बोतल लेकर कार के पास पहुंचे। फिर उन्होंने कार पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर उसे आग लगा दी। जैसे ही कार में आग लगी और धमाका हुआ, दोनों बदमाश मौके से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

वारदात गुरुवार देर रात खोह नागोरियान थाना क्षेत्र के गोविंद नगर इलाके की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। पुलिस के अनुसार जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खोह नागोरियान के गोविंद नगर में रहने वाले एडवोकेट मनीष शर्मा (48) ने मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ गोविंद नगर में रहते हैं और रोज की तरह गुरुवार रात को भी उन्होंने अपनी कार घर के सामने रोड किनारे पार्क की थी।

देर रात अचानक तेज धमाके की आवाज सुनकर जब वह बाहर निकले तो देखा कि उनकी खड़ी कार से आग की लपटें उठ रही थीं। पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को बुलाकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर कबाड़ बन चुकी थी।

मनीष का आरोप है कि यह वारदात उनके पड़ोसी बिहारीलाल बैरवा और उसके दोनों बेटों की ओर से करवाई गई हो सकती है। उन्होंने बताया कि बिहारीलाल और उसके बेटे पहले से ही उनसे द्वेष भाव रखते हैं और पूर्व में भी कई बार उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने के लिए षड्यंत्र रच चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here