वाहन चोरी करने वाले दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

0
33

जयपुर। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले संगठित गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के पांच वाहन बरामद किए है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त नशे पूर्ति और मौज -मस्ती के लिए चोरी के वाहनो से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और स्मैक के नशे में चुराए गए वाहनों को खड़ा करके भूल जाते थे। पुलिस आरोपियों से अन्य वाहन चोरी और गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि एयरपोर्ट थाना पुलिस ने चोरी और लूट के इस संगठित गिरोह के सदस्य वसीम खान (28), निवासी सांगानेर मालपुरा गेट, और गौरव सिंधी उर्फ गोलू (27), निवासी सेक्टर-6 जवाहर नगर, को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 4 एक्टिवा स्कूटी और एक बाइक बरामद की है।

डीएसटी (ईस्ट) के एसआई बन्ना लाल की टीम ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता से छापेमारी कर दोनों शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियु़क्त स्मैक पीने के आदि है और नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देते है।

आरोपी चोरी के वाहनों से मोबाइल-पर्स स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे और चुराए गए वाहन और लूट के सामान को कबाड़ी व राहगीरों को सस्ते दामों में बेच देते थे। आरोपी चोरी के वाहनों में पेट्रोल खत्म होने पर उन्हे सुनसान जगह पर छोड़ देते थे और फिर दूसरे वाहन चोरी कर लेते थे।

स्मैक के नशे में आरोपी चोरी के वाहनों को सुनसान जगह पर छुपाने के बाद भूल जाते थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनो शातिर वाहन चोर करीब एक दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here