जयपुर। सांगानेर स्थित खुला बंदी शिविर में आपसी कहासुनी के बाद दो बंदियों में झगड़ा हो गया। इस मामले में एक बंदी ने मालपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार खुला बंदी शिविर में रह रहे बंदी कालूराम उर्फ चंद्रप्रकाश ने मामला दर्ज करवाया कि उसके साथ दूसरे बंदी बलराम ने मारपीट की। इससे उसके शरीर पर कई स्थानों पर चोट आई है। घटना 21 अक्टूबर की शाम की है।