पंजाब के दो तस्कर 70 ग्राम अवैध हेरोइन (चिट्ठा) सहित गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ी जब्त

0
342
Two smugglers from Punjab arrested with 70 grams of illegal heroin
Two smugglers from Punjab arrested with 70 grams of illegal heroin

हनुमानगढ़। थाना पीलीबंगा पुलिस की टीम ने 70 ग्राम अवैध हेरोइन (चिट्ठा) सहित पंजाब के बठिंडा जिले में थाना सदर अंतर्गत बिडतलाब निवासी तस्कर जजविंद्र सिंह पुत्र सतनाम सिंह (28) एवं बलजिंद्र सिंह पुत्र गुरनाम सिंह (30) को गिरफ्तार किया है। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि आईजी रेंज ओम प्रकाश के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष शर्मा व सीओ महेंद्र कुमार मेघवंशी के निर्देशन में लोकसभा चुनाव के मध्य नजर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान तथा राज्य सरकार की 100 दिवसिय कार्य योजना के तहत पीलीबंगत थाना पुलिस की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।

एसएचओ भूप सिंह सहारण के नेतृत्व में नाकाबंदी व गश्त के दौरान पुलिस टीम ने गोलूवाला तिराहा मंडी से दिल्ली नंबर की लग्जरी कार वरना में सवार आरोपी जजविन्द्र सिंह व बलजिंद्र सिंह को 70 ग्राम अवैध हेरोइन सहित डिटेन किया। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

मामले का अग्रिम अनुसंधान थाना रावतसर के एसआई ईमी चन्द द्वारा किया जा रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ भूप सिंह सहारण, कांस्टेबल रमेश कुमार, साहब राम व संदीप कुमार शामिल थे। इनमें साहब राम व संदीप कुमार की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here