बाल संस्कार पाठशाला के बच्चों को वितरित की गणवेश

0
189
Uniforms distributed to the children of Bal Sanskar Pathshala
Uniforms distributed to the children of Bal Sanskar Pathshala

जयपुर। न्यू लोहा मंडी रोड स्थित झुग्गी बस्ती में संचालित नि:शुल्क अपनी बाल संस्कार पाठशाला के छात्र-छात्राओं को मंगलवार को स्कूली गणवेश वितरित किए गए। परमानंद वर्मा, हंसराज लोरा एवं अन्य ने इस सेवा कार्य में सहयोग किया। उत्थान सेवा संस्थान के कैप्टन शीशराम चौधरी, शिवानन्द त्रिपाठी, रमेश चंद्र शर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे। शिक्षिका अरुणा टेलर और प्रवीण शर्मा ने पाठशाला के संबंध में जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here