जयपुर में हुआ जेजेएस एग्जीबिटर्स मीट का आयोजन

जयपुर। जयपुर ज्वैलरी शो (JJS) के लिए होटल आईटीसी राजपूताना में एक्जीबिटर्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ज्वैलर्स उपस्थित रहे और शो को लेकर काफी उत्साहित दिखे। इस वर्ष जेजेएस की थीम ‘*एमराल्ड… योर स्टोन योर स्टोरी * है। मेगा ज्वैलरी शो का 19 वा संस्करण इस वर्ष 22 से 25 दिसंबर तक जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर, सीतापुरा में आयोजित होने वाला है। आज मीट में 300 से अधिक एग्जीबिटर्स ने भाग लिया।

जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन ने एक विस्तृत पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रम का लेआउट और साथ ही एग्जीबिटर्स को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्रान्सपोर्टेशन, ज्वेलरी का ट्रांसिट, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि कि ज्वैलर्स को जेजेएस के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न शहरों में रोड शो आयोजित गये। अब तक ये शो हैदराबाद और बेंगलुरु में आयोजित हो चुके हैं। इस प्रतिष्ठित ज्वैलरी इवेंट को जेजेएस -आईजे रिटेलर्स डिज़ाइन अवॉर्ड्स और नेटवर्किंग डिनर को और अधिक खास बनाया जा रहा है।

इस दौरान जब यह घोषणा की गई कि जेजेएस ने पहले 67 बूथों से शुरुआत की थी, और अब इस वर्ष यह संख्या 1100 प्लस बूथों तक पहुंच गई है, तो वहां उपस्थित लोगों द्वारा जबरदस्त सराहना की गई। पिछले वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। श्री जैन ने आयोजन में विजिटर्स को आकर्षित करने के लिए पब्लिसिटी और मीडिया के लिए जेजेएस द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में भी बताया।

जेजेएस के वाइस चेयरमैन दिनेश खटोरिया ने कहा कि दिसंबर शो में भाग लेने के लिए एग्जीबिटर्स के बीच जबरदस्त उत्साह है। जेजेएस ने अपनी 21 वर्षों की यात्रा में उल्लेखनीय ऊंचाइयां हासिल की हैं। यह एग्जीबिटर्स, विजिटर्स, विक्रेताओं और जेजेएस आयोजन समिति के सहयोग और प्रयासों से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा, पिंक क्लब जेजेएस की एक शुरुआत बिजनेस टू बिजनेस की के रुझान को देखते हुए कि गई है, जिसकी शुरुआत पिछले वर्ष में हुई 52 बूथ्स के साथ हुई थी। अब इन बूथ्स की संख्या 80 तक पहुंच गई है। इस वर्ष पिंक क्लब नए स्थान पर आकर्षक व बड़ा होगा और यह ज्यादा स्पेस के साथ हॉल 2 का हिस्सा होगा।

इससे पहले जेजेएस के प्रवक्ता अजय काला ने एग्जीबिटर्स का स्वागत किया और कहा कि जेजेएस ब्रांड की लोकप्रियता के कारण, रिपीट एग्जीबिटर्स बड़ी संख्या में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश भर के ज्वैलर्स और ग्राहक दिसंबर शो का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2003 से 2022 तक जेजेएस की सफल यात्रा पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रिटेलर्स के साथ-साथ, यह शो विभिन्न ज्वैलरी इंस्टिट्यूट, पब्लिकेशन्स, युवा डिजाइनर्स और ज्ञान साझा करने की गतिविधियों से भरपूर होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles