शुक्र ग्रह करेंगे मेष राशि में गोचर, कई राशियों की चमकेगी किस्मत

0
162
Venus will transit in Aries
Venus will transit in Aries

जयपुर। शुक्र मीन राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए 31 मई को मंगल की राशि मेष में गोचर करने के वाले हैं। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सुख, भोग-विलास, सौंदर्य, कला, साहित्य और भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक ग्रह माना जाता है। शुक्र का संबंध पुरुष और स्त्रियों के सुख-सुविधाओं से होता है। जातक की जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति बहुत ही महत्वपूर्ण और खास होती है।

ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ स्थान पर बैठे होते हैं उन्हे जीवन में हर एक तरह की सुख-सुविधाएं और धन की प्राप्ति होती है। शुक्र ग्रह विवाह के कारक ग्रह भी हैं, अगर यह शुभ स्थान पर बैठे हैं तो व्यक्ति के जीवन में हर तरह के सुखों की प्राप्ति होती है। शुक्र के मेष राशि में गोचर करने से कई राशि वालों को इसका लाभ मिल सकता है।

ये रहेंगी भाग्यशाली राशियां:-

मेष राशि:

मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और सातवें भाव के स्वामी होते हैं और अब 31 मई को इनका गोचर मेष राशि में होने से यह आपके लग्न यानी पहले भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में यह आपके आत्मविश्वास और व्यक्तित्व में निखार लाएगा। धन प्राप्ति के साधनों में वृद्धि होगी। अचानक धन लाभ कुछ अच्छे मौके मिलेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा खासा सुधार देखने को मिलेगा।

मिथुन राशि:

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र पांचवे और बारहवें भाव के स्वामी ग्रह होते हैं। यह 31 मई को गोचर करने से आपके 11वें भाव में गोचर करेंगे। कुंडली का यह ग्यारहवां भाव लाभ और आय का होता है। लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। व्यापार में अच्छा खास मुनाफा हासिल करने में सफल होंगे। करियर की बात करें तो नौकरी में अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। आप पैसों की बचत करने में कामयाब होंगे।

कर्क राशि :

कर्क राशि के लिए शुक्र ग्रह चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी होते हैं और अब जब इनका गोचर 31 मई को मेष राशि में होगा तब यह आपके दसवें भाव में होगा। दशम भाव में शुक्र के गोचर करने से आपके लिए नौकरी में बदलाव के संकेत हैं। आपकी सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान आपके खर्चों में बढ़ोतरी के संकेत हैं। धन के मामले में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।

धनु राशि:

धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी होते हैं और 31 मई को यह आपके पंचम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। पंचम भाव में गोचर करने से करियर में आपको मनचाहा लाभ मिल सकता है। कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। व्यापार में लाभ और नई योजना पर काम करने का मौका मिलेगा। आपके कर्ज में कमी आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here