June 14, 2025, 4:01 am
spot_imgspot_img

सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल में हुआ 4 दिवसीय ‘युवा रोजगार मेले’ का उद्घाटन

जयपुर। रोज़गार के नए द्वार खोलते हुए सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर, सांगानेर ने वेदांता फाउंडेशन के साथ ‘युवा रोजगार मेले’ का शुभारंभ किया। यह आयोजन न केवल नौकरियों के अवसर प्रदान करने का मंच है, बल्कि युवाओं को उनके करियर की दिशा तय करने में मार्गदर्शन देने की एक प्रेरणादायक पहल भी है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गुरुनानक एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन अजयपाल सिंह रहे। कंपनियों द्वारा विद्यार्थियों को ऑन स्पॉट पैकेज दिए गए। कार्यक्रम के दौरान श्री गुरुनानक एजुकेशन बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी बलदेव सिंह, सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर, सांगानेर के सचिव एवं श्री गुरुनानक एजुकेशन बोर्ड के सदस्य गुरमीत सिंह, सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर, सांगानेर की प्राचार्या चारु गुप्ता, वेदांता पीजी गर्ल्स कॉलेज, रींगस की प्राचार्या प्रो. डॉ शुभा शर्मा, वेदांता फाउंडेशन की नेशनल कॉर्डिनेटर और एडमिनिस्ट्रेशन हेड सुजाता ज्ञान, वेदांता फाउंडेशन के स्किलिंग हेड ताहेर वोहरा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अजयपाल सिंह ने कहा, युवा ही हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं और ऐसे रोजगार मेले उनकी प्रतिभा को निखारने और उन्हें सही दिशा देने का सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं। हमें इस पहल का हिस्सा बनकर खुशी है, जो युवाओं को स्वरोजगार और स्थायी रोजगार के मार्ग पर अग्रसरित करती है।”

गुरमीत सिंह ने इस पहल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, आज के समय में बेरोज़गारी एक सामाजिक श्राप बन चुकी है, रोजगार मेलों जैसे आयोजन न केवल युवाओं के सामने बाधाओं को दूर करने का माध्यम हैं, बल्कि ये देश की उन्नति में बच्चों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हैं। हम ऐसे महत्वपूर्ण आयोजनों को सफल बनाने के लिए सदैव पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

रोजगार मेले में एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ, टेली परफॉर्मेंस, द मुथूट ग्रुप, प्लेनेट पीसीआई इंफोटेक लिमिटेड, ट्रेंट लिमिटेड, वाउ मोमो, जूडियो और मैरियट सहित कई नामी एवं प्रतिष्ठित कंपनियां इस जॉब फेयर का हिस्सा रहीं और योग्य विद्यार्थियों को नौकरी के अवसर प्रदान किए।

कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या चारु गुप्ता ने कहा, हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना भी है। यह रोजगार मेला छात्रों के लिए एक ऐसा मंच है, जहां वे अपने कौशल को पहचानकर करियर की दिशा तय कर सकते हैं। हमें गर्व है कि हमारा संस्थान इस पहल का हिस्सा बना।

यह जॉब फेयर 27 मई से शुरु हुआ तथा 8 जून तक चलेगा और जयपुर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। मेले में आईटी, आईटीईएस, बैंकिंग एवं बीमा, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और लॉजिस्टिक्स, अप्राइज़ल जैसे प्रमुख क्षेत्रों में प्रवेश स्तर (एंट्री लेवल) की नौकरियों के लिए भर्ती की जाएगी। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 निर्धारित की गई है। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह नि:शुल्क है। वेदांता फाउंडेशन का यह प्रयास युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें अपने सपनों की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है।

आगामी जॉब फेयर आयोजन स्थल व तिथियां:-

30 मई – सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, सी-स्कीम, जयपुर

31 मई – बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज, सेक्टर-3, विद्याधर नगर, जयपुर

8 जून – राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना सांस्थानिक क्षेत्र, जयपुर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles