मामूली कहासुनी में डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या

0
357

जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में रिश्तेदारों ने मामूली कहासुनी में डंडों से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपित रिश्तेदारों को युवक के मरने का पता चलने पर घर में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी रिश्तेदारों की तलाश कर रही है।

थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि निवाई टोंक निवासी पप्पू (40) की हत्या की गई है। जो अपनी पत्नी-बच्चों और रिश्तेदारों के साथ देलावास मंदिर के पास प्रताप नगर में झुग्गी-झोपड़ी में रहता था। किसी बात पर रिश्तेदारों से झगड़ा हो गया और कहासुनी के बाद गुस्साए रिश्तेदारों ने पप्पू पर डंडों से हमला कर दिया। तबीयत खराब होने पर हमला करने वाले रिश्तेदारों ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने उसे चेक कर मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से उसकी लाश को लेकर रिश्तेदार वापस झुग्गी-झोपड़ी स्थित घर में छोड़कर फरार हो गए।

मृतक पप्पू के भाई घासी भाण्ड ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है कि हत्या उसके साले शिवराज और उसकी पत्नी ममता ने अपने रिश्तेदारों के साथ की है। साले शिवराज की पत्नी ममता के साथ पप्पू की पत्नी काली देवी बाजार में खरीदारी करने गई थी। वापस लौटने पर पत्नी काली से पप्पू की बिना बताए जाने को लेकर कहासुनी हो गई। पत्नी काली से झगड़ा होने पर साला शिवराज और ममता भी लड़ाई करने लगे। विवाद ज्यादा बढ़ने पर साले शिवराज, उसकी पत्नी ममता और रिश्तेदारों ने डंडों से मारपीट कर पप्पू को घायल कर दिया।

पप्पू की हालत बिगड़ने पर उसे मारपीट करने वाले रिश्तेदारों ने ही अस्पताल पहुंचाया तो उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पप्पू के शव को अस्पताल से उठाकर वापस घर ले आए। घर में शव को लेटा कर हत्यारे रिश्तेदार फरार हो गए। वहां मौजूद पत्नी काली देवी के बताने पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जयपुरिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here