जयपुर। सोडाला श्री श्याम मित्र मंडल सेवा समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय 22 वा वार्षिक महा उत्सव शनिवार और रविवार मनाया जा रहा है । सोडाला श्री श्याम मित्र मंडल सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक स्वामी ने बताया कि शनिवार को सेवा समिति द्वारा राम मन्दिर हवा सड़क से 751 महिलाओं द्वारा गणवेश पोशाक बैण्ड -बाजे, हाथी पोडे लवाजमें के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी । जिसमें सेवा समिति संरक्षक और हवा महल विधानसभा क्षेत्र के विधायक आचार्य महामण्डलेश्वर महन्त स्वामी बालमुकन्दाचार्य महाराज (हायोज धाम), पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जयपुर नगर निगम हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर के साथ 1500 श्याम प्रेमी नाचते गाते 11 ध्वजाओं के साथ चलेंगे ।
साथ ही शनिवार को सायं 4.15 से शिव मन्दिर जमला डेयरी सोड़ाला में बाबा श्याम और जीणमाता का भव्य दरबार सजेगा। जिसमें 56 भोग, अखण्ड ज्योति, नयाभिराम श्रृंगार के साथ श्याम भक्ति में लीन सुमित सैनी (दी वाईस ऑफ इण्डिया, मुम्बई), गिन्नी पाण्डे (पटना), कुमार गिर्राज शरण, सुनील शर्मा, आदित्य छीपा, यश, राज (नायला), महेश परमार, गोपाल सैन व अन्य भजन गायकों द्वारा बाबा श्याम और जीण माता के भजनों की प्रस्तुति देंगे।वही रविवार को प्रातः 7.15 बजे शिव मन्दिर जमना डेयरी
सोड़ाला में एक दिवसीय 11 कुण्डीय श्री श्याम महायज्ञ का आयोजन होगा । जिसमें 151 यजमानों द्वारा बाबा श्याम के महामंत्र की आहूति देंगे। श्री श्याम महायज्ञ आचार्य महामण्डेलश्वर महन्त बालमुकुन्दाचार्य, महन्त अयोध्यादास महाराज सियाराम डूंगरी आमेर, संत सिरोमणि अवधेश महाराज सिद्धेश्वर हनुमान मन्दिर, महन्त स्वामी लक्ष्मीनारायण दास महाराज-संस्थापक ओमकार सनातन वेद शक्ति पीठ फागली नागौर, जगद्गुरू श्री वैष्णव आचार्य पीठ और दिविजय सिंह चौहान, पूजारी निज मन्दिर सेवक परिवार श्री खाटू श्याम जी के सानिध्य में किया जाएगा ।
श्री श्याम महायज्ञ की पूर्णाहूति सायं 4:15 बजे सनातन धर्म के सन्त महन्त और सेवा समिति के संरक्षक आचार्य महामण्डलेश्वर महन्त स्वामी बालमुकन्दाचार्य महाराज, प्रताप सिंह खाचरियावास, मुनेश गुर्जर के सानिध्य में की जाएगी । पूर्ण आहूति के उपरान्त श्री श्याम पंगत प्रसादी महाभण्डारा का आयोजन होगा जिसमें लगभग हजारो श्याम प्रेमी भोजन प्रसादी प्राप्त करेंगे ।