जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के आदेश से पुलिस मुख्यालय में गठित हुई राज्य स्तरीय एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स में दो आईपीएस सहित तैंतीस पुलिसकर्मियों को शामिल किया है। यह एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन के नेतृत्व में काम करेगी। इस संबंध में शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने आदेश जारी कर आईपीएस करन शर्मा, राजेश मीणा, सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विद्या प्रकाश, सिद्वांत शर्मा, नरोत्तम लाल वर्मा, पुलिस उप अधीक्षक (डिप्टी एसपी) मनीष कुमार, इंस्पेक्टर मोहन लाल, सब इंस्पेक्टर मुकेश वर्मा, नरेन्द्र सिंह, एएसआई डोढीराम, बनवारी लाल, शैलेन्द्र शर्मा, हैड कांस्टेबल अभिमन्यु कुमार सिंह, चन्द्रपाल, नरेन्द्र, राकेश कुमार, योगेश कुमार, सोहन सिंह, प्रवीण पुनिया, रामलाल, रोहिताश्व, कांस्टेबल राकेश, महावीर सिंह, सुधीर, महेश कुमार, किशन लाल, देशराज, रोहिताश्व, सुनील, हिम्मत सिंह, राजवीर गुर्जर, सन्नी जांगिड़ व कृष्ण कुमार को एजीटीएफ में शामिल किया है। यह सभी पुलिसकर्मी क्राइम ब्रांच, एटीएस-एसओजी व जयपुर कमिश्नरेट सहित अलग-अलग जिलों में तैनात हैं। जिन्हें तुरंत ज्वाइन करने के आदेश दिए है।
- Advertisement -