श्रीगंगानगर । पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शुक्रवार को बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें जिले भर के करीब 230 पुलिस कर्मियों की 61 टीमों ने 297 से अधिक स्थानों पर दबिश देकर 112 बदमाशों को गिरफ्तार किया।
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि डीजीपी श्री उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार एवं एडिशनल डीजीपी श्री दिनेश एमएन के मार्गदर्शन में शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिले में डकैती, चोरी, लूट के अपराधों में चालनशुधा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया था। इसके लिए जिले के सभी थानों पर अल सुबह 4:00 बजे पुलिस बल इकट्ठा कर उन्हें संबंधित एसएचओ और उच्च अधिकारियों द्वारा ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के बाद पुलिस कर्मियों को दबिश के लिए रवाना किया गया।
जिले में 230 पुलिस अधिकारी और कर्मियों की 61 टीमों द्वारा अपराधियों के 297 से अधिक स्थानों पर दबिश देकर कुल 112 वांछित अपराधी और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 7 प्रकरणों में वांछित होने और 105 को इंसदादी कार्यवाही में 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।